Katni: भ्रष्टाचार में लिप्त जनपद सीईओ को हटाने के लिए कांग्रेसी सौपेंगे प्रभारी मंत्री को ज्ञापन
ढीमरखेड़ा /कटनी/ राजेंद्र कुमार चौरसिया – मध्य प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह की उपस्थिति में बड़वारा ब्लॉक में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियां कर रही है कि कहीं कोई व्यवस्था में चूक ना हो जाए। तो वहीं दूसरी ओर ढीमरखेड़ा ब्लॉक के कांग्रेश पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त जनपद सीईओ केके पांडे को हटवाने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पद से हटाने की तैयारियों में हैं।
पूर्व में ढीमरखेड़ा कांग्रेश मंडलम अध्यक्ष ओंकार शर्मा के द्वारा बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र बसंत सिंह से सीईओ की मनमानी के संबंध में शिकायत की थी, जिस पर विधायक श्री सिंह ने कलेक्टर एसबी सिंह से चर्चा कर जनपद सीईओ को हटवाने की बात रखी थी। जिस पर कलेक्टर ने शासन स्तर पर जनपद सीईओ को हटाने का आश्वासन दिया था। लगातार जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पदाधिकारियों से शिकायत की जा रही है।
नवयुवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत शुक्ला कांग्रेसी सिलौंडी मंडलम अध्यक्ष नीरज राय नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि अवस्थी और ढीमरखेड़ा मंडलम अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने जानकारी में बताया कि बड़वारा में आयोजित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार के दौरान मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हटाने की मांग की जा रही हैं। जनपद सीईओ की मनमानी कार्यप्रणाली से शासकीय योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
जुलाई 2017 में सतना जिले के नागौद जनपद में 16 सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने सरपंच पति की शिकायत पर जनपद सीईओ केके पांडे को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसके पूर्व भी शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जनपद सीईओ पर निलंबन की गाज गिर चुकी है।
ढीमरखेड़ा पदस्थापना से लेकर जनपद सीओ के द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है, जिन ग्राम पंचायतों में लेन-देन हो जाता है तो शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता और जिन पंचायतों में लेनदेन नहीं होता तो बिना कारण कार्रवाई कर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा हैं। ऐसे भ्रष्टाचारी को अगर तत्काल नहीं हटाया जाता तो सरकार की छवि धूमिल हो जाएगी और गरीबों का जनप्रतिनिधियों और सरकार से विश्वास उठ जाएगा।