सभी खबरें
भारत में एक बार फिर अपना कदम जमाएगा TikTok!
भारत में एक बार फिर अपना कदम जमाएगा TikTok!
केंद्र सरकार ने चीनी आप को बैन किया था जिसमें टिक टॉक में शामिल था. पर अब खबर यह आ रही है कि रिलायंस कंपनी टिक टॉक का कारोबार खरीद सकती है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस और मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि, दोनों कंपनियां अभी किसी भी सौदे पर नहीं पहुंची हैं.
टिक टॉक को युवाओं ने काफी हद तक पसंद किया था. टिक टॉक बंद होने के बाद भारतीय कंपनियों ने कई शॉर्ट वीडियो ऐप बनाएं पर युवाओं का क्या नाम है कि टिक टॉक जैसा अभी तक कोई एप नहीं बना.