सभी खबरें

Corona Virus : सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला ,अब नहीं होगी प्रदेश में हैंड सैनीटाईजर कि किल्लत 

Bhopal Desk ,Gautam
मध्य प्रदेश के शराब फैक्ट्री में अब हैंड सैनीटाईजर और स्पिरिट का उत्पादन होगा। प्रदेश के आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा के तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया थी प्रदेश में कोरोना वायरस कि वजह से हैंड सैनीटाईजर कि किल्लत बढ़ गई है। इसलिए डिस्टिलरी (शराब फैक्ट्री) स्पिरिट और सेनिटाइजर तैयार कर सरकारी और निजी अस्पतालों में इन उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 

सभी जिलों में होगी आपूर्ति 
डिस्टिलरी द्वारा तैयार इन उत्पादों की आसपास के जिलों में आपूर्ति की जाएगी। इसी बीच, राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मृगनयनी एम्पोरियम में हैंड सेनिटाइजर किफायती दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। प्रमुख सचिव एमएसएमई तथा आयुक्त उद्योग मनु श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य लघु उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम पर यह सेनिटाइजर प्रथम चरण में 27 मार्च से भोपाल तथा इंदौर में उपलब्ध होंगे। अगले चरण में ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के एंपोरियम में उपलब्ध होंगे. सेनिटाइजर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। 

मूल्य भी किया गया निर्धारित 
उन्होंने बताया कि 90 मिली सेनिटाइजर का मूल्य 50 रुपये तथा 180 मिली के सेनिटाइजर का मूल्य 90 रुपये रखा गया है। एम्पोरियम में इस दौरान अन्य विक्रय संचालित नहीं होगा। एक समय में तीन से अधिक ग्राहकों को एम्पोरियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मांग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अन्य अस्पतालों तथा जिला प्रशासन को भी सेनिटाइजर उपलब्ध कराएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button