लॉकडाउन-2 में हॉटस्पॉट ज़िलों में कमी तो ऑरेंज ज़ोन में बढ़त
लॉकडाउन-2 में हॉटस्पॉट ज़िलों में कमी तो ऑरेंज ज़ोन में बढ़त
लॉकडाउन का अच्छा असर एक तरफ हॉटस्पॉट ज़िलों को लेकर पड़ा तो ऑरेंज ज़ोन के लिए ये कुछ अच्छा नही रहा, जी हां अंग्रेज़ी अख़बार यानि कि इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लॉकडाउन के दूसरे चरण यानी 15 अप्रैल से लेकर अब तक देश में हॉटस्पॉट ज़िलों की संख्या में कमी आई है.
कितनी हुई कमी, कितने में हुई बढ़त
15 अप्रैल के मुकाबले अब हॉटस्पॉट ज़िलों की संख्या 177 से घटकर 129 रह गई है. दूसरी तरफ़ ऑरेंज ज़ोन्स की संख्या 15 अप्रैल के मुकाबले 207 से बढ़कर 250 हो गई है. बता दें कि ऑरेंज ज़ोन उन इलाकों को कहा जाता है जहां पिछले 14 दिनों में संक्रमण का एक भी मामला सामने न आया हो. रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले कुछ हफ़्तों में कोविड-19 संक्रमण ज़्यादा ज़िलों में फैला है लेकिन ये अभी बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, इंदौर और अहमदाबाद तक ही सीमित है. इंटिग्रेटेड डिज़ीज सर्विलांस प्रोग्राम के आंकड़ों के अनुसार 85 ज़िले ऐसे हैं जिनमें 27 अप्रैल तक पिछले 14 दिनों संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.