सभी खबरें

रायसेन के सुल्तानपुर में बच्चों को वन्य संबंधी जानकारी देने के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन

रायसेन से संवाददाता अमित दूबे की रिपोर्ट :-

वन विभाग द्वारा बच्चों को वनों की विस्तृत जानकारी देने के लिए रायसेन में बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

रायसेन जिले के सुल्तानपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोला में वन विभाग द्वारा शासकीय हाई स्कूल किनगी व शासकीय माध्यमिक शाला किनगी के विद्यार्थियों को वनों के एवं वन प्राणियों के बारे में रूबरू कराने हेतु अनुभूति कार्यक्रम संपन्न किया गया।

 इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एसडीओ एवं ट्रेनर सुदेश वाघमारे ने बताया कि किताबों में जो वनों के बारे में एवं वन प्राणियों के बारे में बताया जाता है बच्चों  को जैव विविधता से रूबरू कराने हेतु इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है।
जिसमें वन विभाग द्वारा वनों को बचाने का काम, पानी बचाने का कार्य,वन्य प्राणियों की सुरक्षा, जलवायु, जल बचाने का कार्य, तथा वन्यजीवों के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है। इस कार्यक्रम में ग्राम किनगी के, हाई स्कूल एवं किनगी के ही माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया इस मौके पर सुल्तानपुर वन परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं नाकेदार उपस्थित रहे।

 

 वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों को भोजन भी कराया गया।
 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अत्ताउल्लाह खान तहसीलदार सुल्तानपुर, शिवांगी खरे नायब तहसीलदार सुल्तानपुर, सेवानिवृत एसडीओ एवं ट्रेनर सुदेश वाघमारे भोपाल, ओमकार सिंह मसकोले एसडीओ बाड़ी, सरदार चरणजीत सिंह, दुष्यंत पटेल, सुदेश गढ़वाल वन परिक्षेत्र अधिकारी,एवं शिक्षकों में,दिव्या शर्मा, भुवनेश्वर वर्मा, राजेश लोधी,बृजेश पाराशर, प्रभा लोधी, शेर सिंह उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button