विधानसभा की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट नहीं, राज्यपाल के निर्देशों का हुआ उल्लंघन !
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- आज बजट सत्र का पहला दिन है और कांग्रेस सरकार तैयार है। कल देर रात मानेसर से भाजपा विधायक भोपाल पहुंचे और होटल आमेर ग्रीन में उनके ठहरने के पोख्ता इंतज़ाम किए गए।
वहीं अभी बेंगलुरु में रहने वाले बागी विधायकों के आने की कोई सूचना नहीं आई है।
इधर कल शाम विधानसभा की कार्यसूची सामने आई जिसमे सिर्फ जिसमे सिर्फ राज्यपाल के अभिभाषण और धन्यवाद ज्ञापन की घोषणा की गई। फ्लोर टेस्ट का कहीं भी कोई ज़िक्र नहीं किया गया।
फ्लोर टेस्ट का ज़िक्र न होने पर भाजपा ने कसा तंज :-
कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का कही भी ज़िक्र न होने पर भाजपा ने कहा कि राज्यपाल के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल को अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराने का निर्णय दिया तह पर कार्यसूची में इसे नहीं पाया गया है।
अब देखना यह होगा कि आगे क्या क्या होने वाला है। फिलहाल अब कांग्रेस के विधायक भी राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं।