रेलवे बोर्ड का कहना, किसी राज्य में ट्रेनें बंद करने का नहीं किया अनुरोध
रेलवे बोर्ड का कहना, किसी राज्य में ट्रेनें बंद करने का नहीं किया अनुरोध
नई दिल्ली:- कोरोना का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है ऐसे में कई लोग यह बात भी कह रहे थे कि ट्रेनें बंद हो सकती है पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शुक्रवार को सारी स्थिति साफ करते हुए जानकारी दी है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक किसी भी राज्य ने ट्रेन सेवा बंद करने का अनुरोध नहीं किया है.उन्होंने यह बात भी कही कि जहां भी राज्यों में कंटेनमेंट क्षेत्रों को लेकर चिंता जताई है वह यात्रियों की रैंडम जांच और गंतव्य पर पहुंचने पर जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाए गए.
कोविड मैनेजमेंट :-
अपनी बोगियों में चार हजार आइसोलेशन पहुंच देशभर में रेलवे ने बनाए हैं.
1000 से ज्यादा बोगियों की मांग महाराष्ट्र के नांदरबार से आई है 20 आइसोलेशन कोच मुहैया कराए गए.
रेलवे की वर्तमान यातायात व्यवस्था :-
वर्तमान में भारतीय रेलवे 28 क्लोन ट्रेन और 947 यात्री ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
70% ट्रेन सेवा बहाल हो चुकी है भीड़ घटाने 140 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन हो रहा.
1490 मालगाड़ी और 5397 उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का संचालन रेलवे करती है.