राहुल गांधी का ट्वीट- पीएम मोर के साथ व्यस्त है, लोगो को खुद ही अपनी जान बचानी होगी
नई दिल्ली/आयुषी जैन: राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है । उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को कोरोना के मुद्दे पर और लॉक डाउन की असफलता पर ट्वीट कर घेरा है । भारत मे मौजूद न होने के बाद भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने से नही चूक रहे है, वे अभी अमेरिका में है । हाल ही में पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास से मोर के साथ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थी,इसी को लेकर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी तो मोर के साथ व्यस्त है तो लोगों को खुद ही अपनी जान बचानी होगी ।
राहुल गांधी का ट्वीट- “कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे.
अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया.
मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं”
आपको बता दें देश मे कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है । विश्व मे कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुच चुका है और भारत मे अब रोज लगभग 1 लाख मामले आने लगे है । देश मे कुल मामलों की संख्या भी 50 लाख पहुचने वाली है । ऐसे हालत पर भी सरकार ने लोगो को खुद ही सावधानी बरतनी के लिए कह दिया है, सरकार की तरफ से सभी पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया है । यहां तक कि वीकेंड में भी लॉक डाउन को समाप्त कर दिया है ।
देश मे इतने संकट के बीच भी प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एक वीडियो और कुछ फोटोस को शेयर किया था, जिसमे वे मोर के साथ दिखाई दे रहे थे । इसी को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है ।