भोपाल में हुई अनोखी शादी ,सात नहीं बल्कि आठ फेरे लगे

भोपाल :शादी में अक्सर आपने सात फेरे की बात सुनी होगी मगर प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अलग नजारा देखने को मिला। दरअसल भोपाल में एक सामूहिक विवाह समारोह हो रहा था। जहां नए-जोड़ो को पुलिस ने साथ नहीं बल्कि आठ फेरे लेने को कहा। यहां आए दूल्हों ने फेरे लेने से पहले अपनी जान की हिफाज़त करने का संकल्प लिया।दरअसल ये संकल्प उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने दिलवाया। ट्रैफिक पुलिस ने जनता को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए किया। पुलिस ने दूल्हों को हेलमेट गिफ्ट किया साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई।
थाना प्रभारी आर. के. मिश्रा की सोच
थाना प्रभारी आर. के. मिश्रा ने यह पहल की। तारासेवनिया में सामूहिक विवाह सम्मेलन हो रहा था। वह टीम सहित वहां पहुंच गए और सब दूल्हों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई साथ ही सभी को हेलमेट भेंट किए।आर. के. मिश्रा ने दूल्हों के परिवारजनों से बात की और उन्हें समझाया की जिंदगी अनमोल है।