सभी खबरें

Bhopal : सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, किया धरना प्रदर्शन, निकाली रैली

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – वेतन संशोधन को लेकर आज बैंकों में दो दिन के लिए बैंक हड़ताल हैं। बता दे कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) सहित नौ बैंक यूनियन शामिल हैं। 

दरअसल बैंक कर्मचारी पेंशन, स्टाफ कल्याण कोष, अवकाश, वेतन, कार्य समय और संविदा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की मांग कर रहे हैं। लेकिन, बैंक कर्मचारियों की मांग अब तक पूरे नहीं हुई हैं। जिसको लेकर आज देशभर में दो दिवसीय बैंक हड़ताल किया गया हैं। 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के कई बैंक के बाहर बैंक कर्मचारियों ने हाथ में बैनर लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। देशव्यापी बैंक हड़ताल पर भोपाल में एमपी नगर से बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने रैली निकाली हैं। 

बैंक हड़ताल के चलते मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहा हैं। बता दे कि बैंक 31 जनवरी से 1 फरवरी तक बंद रहेगा। अगले दिन रविवार के चलते बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे।

खास बात ये है कि बजट सत्र के शुरू होने से पहले अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर बैंक कर्मचारी एकजुट हुए हैं। शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाना हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button