राफेल के फ़्रांस से अंबाला रास्ते में हवाओं के बीच भरा जा रहा है ईंधन, इंडियन एयर फोर्स ने फ्रांसीसी वायु सेना को दिया धन्यवाद
- राफेल के फ़्रांस से अंबाला रास्ते में हवाओं के बीच भरा जा रहा है ईंधन,
- इंडियन एयर फोर्स ने फ्रांसीसी वायु सेना को दिया धन्यवाद
- 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर कल अंबाला पहुंचेगा राफेल
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- राफेल लड़ाकू जेट विमानों को फ्रांस से अंबाला लाया जा रहा है. इस दौरान रास्ते में ही मध्य-हवा में ईंधन भरा जा रहा है।
इंडियन एयर फोर्स ने कहा कि हमारी राफेल यात्रा के लिए फ्रांसीसी वायु सेना द्वारा दिए गए समर्थन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं. फ्रांसीसी वायु सेना का बहुत-बहुत धन्यवाद.. कल भारत में 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर राफेल अंबाला एयर बेस पर पहुंच रहा है.
अंबाला एयर बेस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इस दौरान 3 किलोमीटर का दायरा नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है..
कल राफेल ने फ्रांस एयरबेस से उड़ान भरी थी. बता दें कि राफेल 7000 किमी की दूरी तय कर भारत पहुंचेगा…
पायलट को कुछ वक्त रेस्ट करने के लिए यूएई राफेल का स्टॉपेज रहेगा.. यूएई के अलावा कोई और स्टॉपेज नहीं बनाया गया है… बता दे कि राफेल का आखिरी बैच दिसंबर 2021 तक भारत पहुंच सकता है.. भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने कल विमान के उड़ान से पहले पायलटों से मिलकर उन्हें बधाइयां दी थी