सतना : अंतिम तिथि के पूर्व धान का पंजीयन कराएं जिले के किसान- कलेक्टर की अपील
सतना : अंतिम तिथि के पूर्व धान का पंजीयन कराएं जिले के किसान- कलेक्टर की अपील
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : – जिले में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन हेतु 71 समितियों के पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित केन्द्रों पर 15 अक्टूबर तक पंजीयन कार्य किया जाएगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि धान उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र पंजीयन केंद्रों में पहुंचकर धान उपार्जन हेतु पंजीयन कराएं।
कलेक्टर कटेसरिया ने जिले की समस्त कृषि समितियों से भी कहा है कि समितियां भी सिकमीदार कृषकों की अच्छी तरह जांच पड़ताल करके दस्तावेजों सहित पंजीयन करें तथा रिकार्ड को सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें। पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की कमी अथवा गलती पाए जाने पर संबंधित समिति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।