सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर और ड्रोन की क्या है पूरी कहानी?
नई दिल्ली/मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सितंबर को अशोकनगर जिले के मुंगावली की सभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे सभा के बाद जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाने लगे दो हेलीकॉप्टर के ऊपर अचानक एक ड्रोन आ गया, मौजूद पुलिस अधिकारियों की भी नजर इस पर नहीं पड़ी पायलट ने इस संबंध में सूचना दी और कहा कि यह हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों में उलझ सकता है तब अधिकारियों ने से नीचे उतर आया मामले में ग्वालियर जोन आईजी अविनाश शर्मा ने विभागीय स्तर पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है, लेकिन आईजी का कहना है कोई सुरक्षा में चूक नहीं हुई है.
इस मामले को लेकर अविनाश शर्मा ने शिवपुरी व अशोक नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है लिखा है कि मुंगावली में जब हेलीकॉप्टर में वीआईपी बैठने वाले थे या बैठ गए थे उस समय पायलट द्वारा ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना दी गई और कहा कि और ड्रोन हेलीकॉप्टर के पंखे में उलझ सकता है भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए करेरा में हेलीपैड पर बहुत सारे लोग घुस आए आई जी के पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री के काफिले के साथ जो 15 पुलिसकर्मी सादा वेशभूषा में लगाए थे वह सभी अलग-अलग तरह के कपड़े पहने थे इसीलिए समझ नहीं आ रहा था कि पुलिसकर्मी है या जनता.
प्रदेश के मुखिया शिवराज की सुरक्षा में बड़ी गलती का मामला सामने आया है.