मध्य प्रदेश में फ़िलहाल नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, करना पड़ सकता हैं थोड़ा और इंतज़ार
भोपाल. मध्य प्रदेश में फिलहाल प्राइमरी स्कूल खुलने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया हैं कि 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला अभी नहीं हुआ है. एक सितंबर से स्कूल खुलना तय नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर फैसला गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के विचार-विमर्श के बाद होगा.
उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से ही स्कूल खोले जाएंगे. पहले 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे, उसके बाद उससे कम की कक्षाओं को खोलने का होगा फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 26 जुलाई से पढ़ाई के लिए खोले जा चुके हैं. इस महीने के अंत तक कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने की योजना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंजूरी लेंगे. उन्होंने कहा कि सीमित छात्रों की संख्या के साथ इन कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने की योजना है. हम इस पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद हम प्राथमिक विद्यालयों के लिए सुरक्षा उपायों के साथ कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में सोचेंगे.
अगर दूसरे प्रदेशों की बात करें तो यूपी में कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल एक सिंतबर से खोल दिए जाएंगे। फ़िलहाल 9वीं से 12वीं और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुले है. वहीं हरियाणा सरकार ने एक सिंतबर से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. वहीं गुजरात सरकार ने भी दो सितंबर से 6 से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने भी 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है.