अमेरिका और ईरान के बढ़ते तनाव का असर भोपाल में, एक दिन में सोना 600 और चांदी 1300 रु हुई महंगी

अमेरिका और ईरान के बढ़ते तनाव का असर भोपाल में, एक दिन में सोना 600 और चांदी 1300 रु हुई महंगी
अमेरिका-ईरान का तनाव खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ये विश्व युद्ध 3 की तैयारी हो रही है और अगर ये कयास सच साबित हो गए तो इसका असर बहुत से देशों को झेलना पड़ेगा। इतना ही नही इस तनाव के बीच ये असर अब भारत और बॉकी देशों में देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में सोमवार को चिंता का माहौल देखने को मिला। जिसके बाद बीएसई सेंसेक्स 788 अंक (1.90%) गिरकर 40,677 पर बंद हुआ। यह छह माह में इसकी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले 8 जुलाई को सेंसेक्स 793 अंक गिरा था।
वही एनएसई की निफ्टी की बात की जाए तो निफ्टी भी 233.60 अंक (1.91%) गिरकर 11,993.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। भोपाल में सोना 600 रुपए महंगा होकर 40,900 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी में 1300 रुपए की तेजी देखने को मिली। कीमत 49000 रुपए प्रति किलोग्राम रही। डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत 71.93 रही। कच्चे तेल में असर साफ दिख रहा है बता दें कि क्रूड 70 डॉलर का स्तर पार कर गया। ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.76% की तेजी के साथ प्रति बैरल 70.49 डॉलर पर पहुंच गई।