प्रज्ञा ठाकुर ने दूसरी बार मांगी सदन में माफी,पर तब भी विपक्ष का सदन में हंगामा लगातार जारी
नई दिल्ली / भोपाल / विवेक पाण्डेय :- भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज सदन में अपने परसो सदन में दिए गए गोडसे को कथित तौर पर राष्ट्रभक्त बताने के बयान पर आज माफ़ी मांग ली थी एवं अब उन्होने फिर इस बारे में सदन में सदस्यों से आसंदी के सामने माफ़ी मांग ली है।
गौरतलब है की पूर्व में मांगी गई माफ़ी के अनुसार साध्वी ने खुद को पाक साफ़ बताया था।
साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने यह भी कहाँ था की उनकी बात को विपक्ष ने तोड़ मरोड़ के पेश किया गया था।
बकौल सदन में साध्वी “बापू की देश सेवा का हमने सदैव सम्मान किया गया है, परंतु उसके बाद भी मुझे इस सदन में खुलेआम आतंकी कहां गया।
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, मेरे ऊपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए।
इसके साथ ही साथ अपनी सफाई में प्रज्ञा ने राहुल गांधी पर भी नाम ना लेते हुए सीधे निशाना साधते हुए कहा कि मुझे संसद के एक सदस्य ने आतंकी कहा।
एक महिला होने के नाते भी यह मेरे ऊपर गंभीर आरोप और मुझ पर गलत टिप्पणी संसद के सदस्य द्वारा की गई एवं मेरे ऊपर पूर्व की सरकारों में जो अत्याचार हुआ था। वह सबको पता है।
हालांकि विपक्ष की भारी नारेबाजी के बीच सफाई दे रही प्रज्ञा को अपना वक्तव्य बीच में ही छोड़ना पड़ा था, इसके साथ ही साथ संसद में गोडसे डाउन डाउन और महात्मा गांधी की जय के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें की इस दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की सदन में अध्यक्ष ओम बिरला से तीखी नोक झोंक भी हुई।
भारी हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही लगातार जारी है।
आपको बता दें की संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है।
सदन में प्रज्ञा के दुबारा माफ़ी मांगे जाने के बावजूद काफी हंगामा हुआ।
हालांकि इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी नारेबाजी भी हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं।