सभी खबरें

बिजली गिरने से नहीं हुई थी स्कूटर सवार की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

बिजली गिरने से नहीं हुई थी स्कूटर सवार की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

भोपाल/राज राजेश्वरी शर्मा: सोमवार को तेज बारिश में एक स्कूटर सवार जवाहर प्रजापति की मौत हो गई थी। बताया तो जा रहा था कि वह मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई जबकि असल में सड़क हादसे के कारण उनकी मौत हुई थी। 
कोलार पुलिस को शुक्रवार शाम मिली शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किसी सख्त, भारी वस्तु से टकराने के कारण उनकी जान गई है। 
अब तक की जांच के अनुसार जवाहर को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी। सोमवार शाम तेज़ बारिश में जब ये हादसा हुआ लोगों को आकाशीय बिजली गिरने की आशंका थी। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया की आकाशीय बिजली के कारण स्कूटर सवार जवाहर की मौत नही हुई। फिलहाल अंदाजा है कि तेज बारिश के कारण स्कूटर फिसलने से वह सड़क पर गिर गए होंगे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।पुलिस को कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिली क्योंकि उस वक्त बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी कैमरे भी बंद  थे।
आपको बता दें कि यह हादसा सर्वधर्म पुल पर हुआ जहां जवाहर प्रजापति नामक व्यक्ति कजलीखेड़ा में अपना काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। शरीर पर पहिया गुजरने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button