सभी खबरें

Madhyapradesh Katni :- ज़िला पंचायत व जनपद CEO की मिलीभगत,नियमो को ताक पर रख कर बाँटे जा रहे सचिव, सहायक सचिव के अतिरिक्त प्रभार

साहब, आज द लोकनीति आपको एक सच से रूबरू कराना चाहता है और यह सच आपसे ही जुड़ा हुआ है। 
जी हाँ , जब ग्रामीण अपना कार्य करवाने ग्राम पंचायत जाते हैं और कइयों को कार्य पूरा होता नहीं दिखता हैं व वे न्याय की उम्मीद जिस प्रशासनिक कर्मचारियों से लगाए रहते हैं, जिन्हे ग्रामीण भाषा में भी ग्रामीण जन सचिव और रोजगार सहायक व सहायक सचिव के नाम से प्रायः जानते हैं और वो जब ग्रामीणों के कार्य में पलीता लगाते हैं तो उन्हें घोर निराशा होती हैं। 

आज हम आपको बताते हैं की कैसे जनपद पंचायत व जिला पंचायत में बैठे आला अधिकारी ही शासन के उस प्रस्ताव को मांनने को तैयार नहीं हैं जिस प्रस्ताव को स्वयं शासन द्वारा ही सन 2017 में पास किया गया था व् समपूर्ण आदेश द्वारा इसे जारी किया गया था। 

बहरहाल अब साल 2019 भले ही आ गया हों,किन्तु आज भी किस तरह से एक ग्राम पंचायत के निलंबित सचिव को दूसरी पंचायत में बाकायदा एक एजेंडे के तहत शिफ़टींग किया जाना ही था, परन्तु फिर सरकारी कलम ने मामलें को सेटम सेट दुरुस्त करते हुए उस सचिव को आनन फांनन में एक अन्य पंचायत तत्काल प्रभाव से शिफ्ट कर दिया , अब आप सोचिये, जब यह खबर आपको पढ़ने में इतनी तकलीफदेह और सोचने पर मज़बूर कर रहीं हो, तो कल्पना करिये की असल में इसका दृश्य किस तरह का रहा होगा। 

किस तरह से अपना मनमाना रवैया अपनाकर प्रशासन के लोग अपनी कलम से मामलें को लपेटते हुए नज़र आ रहें हैं ,चलिए अब आते हैं आज के मामलें पर :-

चलिए इसे एक आदेश के प्रति के माध्यम से समझते हैं. . उक्त आदेश की फोटों में जैसा की आप देख पा रहें हैं की उक्त आदेश कार्यालय जिला पंचायत कटनी द्वारा जारी किया गया है ,एवं उक्त आदेश में साफ़ लिखा गया हैं की,,,,,,,,,,
ग्राम पंचायत सिलोड़ी में सचिव का पद रिक्त होने पर श्री अमरीश राय ,ग्राम रोजगार सहायक,ग्राम पंचायत सिलोड़ी के द्वारा सचिवीय वित्तीय प्रभार का कार्य किया जा रहा हैं। चलिए इसे एक आदेश के प्रति के माध्यम से समझते हैं. . उक्त आदेश की फोटों में जैसा की आप देख पा रहें हैं की उक्त आदेश कार्यालय जिला पंचायत कटनी द्वारा जारी किया गया है ,एवं उक्त आदेश में साफ़ लिखा गया हैं की,,,,,,,,,,
ग्राम पंचायत सिलोड़ी में सचिव का पद रिक्त होने पर श्री अमरीश राय ,ग्राम रोजगार सहायक,ग्राम पंचायत सिलोड़ी के द्वारा सचिवीय वित्तीय प्रभार का कार्य किया जा रहा हैं,ग्राम पंचायत सिलोड़ी एक विशाल व महत्वपूर्ण पंचायत होने के कारण वहां ग्राम रजगार सहायक के साथ सचिव की पदस्थापना आवश्यक होने का उल्लेख करते हुए श्री दुर्गा प्रसाद ,सचिव ,ग्राम पंचायत खम्हरिया बागरी को ग्राम पंचायत सिलौड़ी का अतिरिक्त प्रभार सौंपने हेतु अनुरोध किया गया हैं। 

हालांकि साथ ही साथ इसमें आदेश को लिखते हुए एक महत्वपूर्वण बिंदु लिखा गया हैं की, त्यौहारों  के मद्देनज़र मज़दूरों के लंबे समय से लंबित भुगतान एवं बंद पड़े कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त फैंसला किया जा रहा हैं।

ये तो रहा खबर का एक पहलु, अब हम इस खबर का दुसरा पड़ाव आपको प्रशासन के पूर्व में जारी किए गए प्रस्ताव व तत्काल आदेश के माध्यम से बताते हैं,
साल 2017 की बात हैं जब इसी पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा तब के तत्कालीन एसीएस रहें प्रमुख सचिव पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया जाता हैं, जिसमें विधानसभा में लगाए गए एक तारांकित प्रश्न ग्राम पंचायतों में सचिव /सहायक सचिव को एक से अधिक ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार के जवाब व आदेश में साफ़ तौर पर लिखा गया हैं की ,

1 ) अतिरिक्त प्रभार की व्यवस्था तत्काल समाप्त की जाएं। 

2 ) किसी भी सचिव अथवा रोजगार सहायक को एक से अधिक ग्राम पंचायत का कार्यभार नहीं  दिया जाएं। 

3 ) प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक पूर्णकालिक सचिव अथवा पूर्णकालिक सहायक सचिव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

अब आप ही बताइये की जब प्रशासन द्वारा पूर्व में ही इस संबंध में बाकायदा आदेश तक जारी हो गए, उसके बाद भी जिला पंचायत कटनी की वर्तमान में यह लापरवाही क्यों सामने आ रहीं हैं। इसका जवाब जिला पंचायत कटनी CEO एवं जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सीओ को अवश्य ही देना चाहियें ,ताकि जिससे की जनता को जिला जनपद के कार्यालय की मंशा पर कोई संदेह नज़र ना आवे। 
आगे की खबर में हम आपको बताएंगे जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा , जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ , जिला पंचायत कटनी की अन्य बड़ी व गंभीर अनियमितताएं…………………………………………..

                                    आप पढ़ते रहिए द लोकनीति।

(ढीमरखेड़ा कटनी से द लोकनीति के लिए राजेंद्र चौरसिया की रिपोर्ट .)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button