सभी खबरें
जल्द आ रहा है अक्षय कुमार का पहला म्यूज़िक वीडियो, कृति सेनन की बहन भी आएगी नज़र

अक्षय कुमार इन दिनों सफलता के शिखर पर हैं. हर आने वाली फिल्म पर हिट का तमगा लग रहा है. अब खबर आ रही है कि उनके करियर का पहला म्यूज़िक वीडियो जल्द रिलीज़ होने जा रहा है. इसकी घोषणा अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्टर जारी करके की.
Witness a tale of heart-wrenching love 💔 Here’s the poster of my first ever music video, #Filhall with @NupurSanon. Sung by @BPraak.#Jaani #ArvindrKhaira @DesiMelodies #CapeOfGoodFilms #FilhallPoster pic.twitter.com/nVp47EDX8L
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 5, 2019
गाने का टाइटल फ़िलहाल है. जिसे अक्षय की फिल्म केसरी में तेरी मिटटी गीत गाने वाले बी प्राक ने गाया है और लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. एक अन्य ख़ास बात यह भी है कि गाने में अक्षय के साथ कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन भी दिखाई देंगी.