सभी खबरें
बिना मुनाफे के साथ करगें बुजुर्गों की सेवा – व्यापारी
राजधानी के व्यापारियों ने बुजुर्गों की सेवा करने का एक नया तरीका अपनाया है। जिसके तहत कारोबारीयों व दुुकानदारों ने घोषणा की है कि वह किसी भी वृ़द्ध जनो से मुनाफा नही लेगें।
अध्यात्म विभाग द्वारा चल रही राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जिलों से आये व्यापारियों ने बुजुर्ग ग्राहकों के साथ ना मुनाफा ना नुकसान पर व्यवसाय करने का निर्णय लिया है। साथ ही संचालकों ने शासन को घोषणा पत्र सौंपा है।
जिसमें स्पष्ट रुप से (No profit no loss) की बात कही हैं
राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में राज्य आनंद संस्थान ने अपने 50 हजार आनंदकों के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया हैं। जिससे समाज में बुजुर्ग जन के प्रति आदर, सम्मान बढेगा। इसी के साथ ही 700 व्यापारियों ने अपना मुनाफा छोड़ने का निर्णय लिया हैं।