एमपी में कुर्सी की सियासत जारी/ 12 विधायक बोले हम भाजपा में नहीं जायेंगे, हम महराजा के लिए आये थे भाजपा में जाने के लिए नहीं
सिंधिया समर्थक 19 विधायक बेंगलुरु के रिसोर्ट में मिले थे इस्तीफ़ा देने के बाद 10 विधायक और 2 मंत्रियों ने भाजपा में जाने से इंकार किया।
भोपाल: मध्यप्रदेश में अभी सियासी घमासान जारी है लेकिन चौकाने वाली बात सामने आयी है कि सिंधिया गुट के 12 विधायक भाजपा में जाने से इंकार कर दिए हैं। उनमे से 10 विधायक और 2 मंत्री शामिल हैं। उधर कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लेकिन कमलनाथ ने कहा है कि हम निश्चिंत हैं हमारी सरकार है और रहेगी। अगर फ्लोर टेस्ट होगा तो हम बहुमत प्रस्तुत कर देंगे।
हम आपको बता दें कि सिंधिया और कमलनाथ के बीच टकराव के कारण सिंधिया गुट के 19 विधायक एवं मंत्री भोपाल छोड़कर बेंगलुरु चले गए थे और सिंधिया के साथ ही सभी विधायकों ने इस्तीफ़ा भी दे दिया था। लेकिन अब राजनीति चरम पर है 12 विधायक मंत्री सहित अब भाजपा में जाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बोला कि हम महाराजा के लिए थे भाजपा में जाने के लिए नहीं।
अब देखना है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है। कौन जीतेगा 'कमल की नाथ।'