शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे सिंधिया! तारीख पर सस्पेंस बरकरार
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी हैं। मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। उन्होंने कल दोपहर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दे कि सिंधिया, प्रधानमंत्री से मिलने लिए अमित शाह की गाड़ी में पहुंचे थे और फिर उन्हीं की गाड़ी पर वापस भी लौटे। उनकी इस मुलाकात के बाद ये लगभग तय हो गया था की वो कांग्रेस छोड़ने जा रहे हैं। मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा उनका इस्तीफा भी सामने आया, जिस पर सोमवार यानी 9 मार्च की तारीख थी। वहीं, इस इस्तीफे की चिट्ठी सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव भी मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित कर दिया गया हैं।
कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अब जल्द ही बीजेपी का दामन थमने वाले हैं। हालांकि कल ये कहा जा रहा था की सिंधिया मंगलवार को ही बीजेपी में चले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबर है कि वो आज या कल में बीजेपी में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार सुबह यानी 12 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। खबरों की माने तो सिंधिया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। लेकिन फिलहाल उनके बीजेपी में शामिल होने की तारीख पर सस्पेंस बरकरार हैं।
वहीं, सपा और बसपा के एक-एक विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान के घर जाकर उनसे मुलाकात की। खबर है कि वे दोनों भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।