सभी खबरें

कमलनाथ का खौफ! बीजेपी सभी विधायकों को लेकर पहुंची हरियाणा ….. बड़े उलटफेर की है शंका!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया हुआ हैं। ये संकट उस समय आया जब कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दिया। एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है तो वहीं बीजेपी सरकार बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाती दिख रही हैं। 

इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों में हलचल जारी हैं। 

लेकिन इन सबके बीच बीजेपी को कही न कही किसी बात का डर भी हैं। बता दे कि बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में ठहरा गया हैं। बीजेपी दो बसों में अपने विधायकों को लेकर मंगलवार रात करीब 9.30 बजे रवाना हुई। दरअसल, बीजेपी को डर है की कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ न ले। 
 
हालांकि, इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी विधायकों को दिल्ली, गुजरात या हरियाणा शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अब सभी विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में शिफ्ट किया गया हैं। 

बात दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है, ऐसे में कहीं कोई उलटफेर न हो जाए, इस बात की शंका भी बेजीपी विधायकों को शिफ्ट करने की वजह हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button