कानपुर मामले के गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश जारी, जेसीबी से ढ़हाया गया उसका घर
.jpeg)
कानपुर मामले के गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश जारी, जेसीबी सेट ढ़हाया गया उसका घर
कानपुर/ गरिमा श्रीवास्तव:- कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश लगातार जारी है.. यूपी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए गैंगस्टर के घर को जेसीबी से गिरवा दिया है. घर को जमींदोज करने के बाद प्रशासन विकास दुबे (Vikas Dubey) की संपत्ति की जांच करेगी.. मकान को गिराने के लिए प्रवर्तन दस्ते की टीम आज JCB मशीन लेकर कानपुर (Kanpur) के बिकरु गांव पहुंची. ऐसा बताया जा रहा है कि अपराधी विकास का घर गैरकानूनी तरीके से बना था..
बताते चलें कि गुरुवार देर रात विकास दुबे और उसके साथियों ने गांव में दुबे की तलाश में दबिश देने गए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी.. जिसमे आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए. हमले के बाद अपराधी पुलिस की एके-47, इंसास रायफल, ग्लॉक पिस्टल और 99 एमएम पिस्टल लूटकर फरार हो गए.,.. घटनाक्रम के बाद संपूर्ण देश वासियों में आक्रोश फैला हुआ है.. पुलिस लगातार आरोपी विकास दुबे की खोजबीन कर रही है पर विकास दुबे अभी तक फरार है….