सभी खबरें

ब्राजील के कोरोना पॉजीटिव अधिकारी से मिलने के बाद क्या आई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रिपोर्ट ?

ब्राजील के कोरोना पॉजीटिव अधिकारी से मिलने के बाद क्या आई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रिपोर्ट ?

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बेहाल है वही इस वायरस की चपेट में बड़े-बड़े VIP वर्ग भी नही बच पा रहे है जिसमें ब्रिटेन की हेल्थ मिनिस्टर, हॉलीवुड के एक्टर और उनकी पत्नी भी शामिल है बता दें कि इस बीच अगर बात अमेरिका की करें तो वहां भी अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 2800 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर दी है. साथ ही डोनल्ड ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 37 हजार करोड़ रुपये जारी करने का एलान भी किया है. कल ट्रंप ने यह भी कहा था कि मैं खुद भी कोरोना का टेस्ट कराऊंगा.जानिए क्या कहती है ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट 

ब्राजील के कोरोना संक्रमित अधिकारी से मुलाकात के बाद ट्रंप की रिपोर्ट

हाल ही में ट्रंप ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से मिले थे. खबरों के मुताबिक, उनके प्रतिनिधिमंडल का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वह भी कोरोना की जांच कराएंगे. शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप की जांच की गई. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट आ गई है. व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि डोनल्ड ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. इसका मतलब है कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस नहीं है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button