कोरोना पेशेंट के बीमाक्लेम पर कंपनियां नही कर सकती इनकार
कोरोना पेशेंट के बीमाक्लेम पर कंपनियां नही कर सकती इनकार
बढ़ती कोरोना वायरस के मामले को लेकर अब बीमा कंपनियों के लिए कुछ अफवाहें फैलाई जा रही थी जिसे अब साफ कर दिया गया है जी हां, समाचार एजेंसियों के मुताबिक़, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में कोरोना के कवर के संबंध में भ्रम की स्थिति है, लेकिन बीमा क्षेत्र के जानकार मानते हैं कि कुछ एक बीमा पॉलिसी को छोड़कर अधिकतर मामलों में पॉलिसी धारकों को बीमा का लाभ मिलेगा. जानकारों की राय है कि वायरस से जुड़ी बीमारी के तहत अधिकतर पॉलिसी में कोरोना वायरस का कवर शामिल है. बीमा नियामक एजेंसी इरडा ने बीते दिनों ये साफ़ कर दिया है कि सभी कंपनियों को कोरोना से जुड़े क्लेम तेज़ी से निपटाना होगा. भारत में कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ी से हुआ है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अभी तक 84 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इन लोगों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया.यानि कि किसी भी पेशेंट को घबराने की जरुरत नही है। और किसी भी अफवाहों पर ध्यान देने की जरुरत नही है।