फॉर्म हाउस में चल रहे जुए के फड़ पर छापा,17 जुआडी गिरफ्तार
- 17 जुआडी गिरफ्तार, नगदी 25 लाख 27 हजार 400 रूपये एवं 6 चार पहिया वाहन तथा 19 मोबाईल जप्त
जबलपुर: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ फड़ों पर दबिश एवं सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।
आज दिनाॅक 18-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बडा जुआ चल रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना बरगी अन्तर्गत ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआ खेल रहे 17 जुआडियों को रंगे हाथ पकडा गया है, कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 25 लाख 27 हजार 400 रूपये तथा 6 चार पहिया वाहन एवं 19 मोबाईल जप्त करते हुये थाना बरगी मंे पकड़े गये जुआडियों के विरूद्ध जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 भादवि तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये जुआड़ी-
1- कैलाश नागवानी उम्र 33 वर्ष निवासी माधव नगर अस्पताल , जिला कटनी
2- नोनू माखीजा उम्र 49 वर्ष निवासी शांति नगर गोहलपुर जिला जबलपुर
3- अशोक पण्डित उम्र 40 वर्ष निवासी लखनौदान पैट्रोलपंप के पास जिला सिवनी
4- जय कुमार दास उम्र 56 वर्ष निवासी सिधी कैंप जिला सतना
5- मनीष सिंधी उम्र 33 वर्ष निवासी गुरूद्वारे के पीछे मदनमहल जिला जबलपुर
6- कमाल खान उम्र 40 वर्ष निवासी खजुराहो थाने के पास जिला छतरपुर
7- मुकेश खत्री उम्र 30 वर्ष निवासी मदनमहल चैक जिला जबलपुर
8- शाहरूक खान उम्र 40 वर्ष निवासी विद्या नगर खजुराहो जिला छतरपुर
9- राजेश तोलवानी उम्र 34 वर्ष निवासी भैसाखाना जिला सतना
10- अजय नागवानी उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर जिला कटनी
11- निर्मल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष निवासी लखनादौन जिला सिवनी
12- लोकेन्द्र परिहार उम्र 40 वर्ष निवासी चंद्र नगर जिला छतरपुर
13- रवि रवलानी उम्र 30 वर्ष निवासी एडी लाईन जिला कटनी
14- राजेश वानी उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर जिला कटनी
15- कैलाश सिंधी उम्र 42 वर्ष निवासी कबाड़ीटोला जिला सतना
16- लखन खत्री उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर मदनमहल जिला जबलपुर
17- जगदीश जुडेजा उम्र 40 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर जिला जबलपुर
*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआ खेल रहे जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंह क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक के.के. ब्रम्हे, कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद सनोडिया, इंद्र कंुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव, रवि शर्मा विशाल श्रीवास्तव, कृपा राम झारिया, सत्यप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।