सभी खबरें

बेरोजगारों से रेलवे में नौकरी के नाम पर करोडो की ठगी, ठगों को पुलिस ने किया के गिरफ्तार

 

बेरोजगारों से रेलवे में नौकरी के नाम पर करोडो की ठगी,ठगी करने वाले कुख्यात ठगो को  पुलिस ने किया के गिरफ्तार

भोपाल दिनांक 15 जनवरी 2020. पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल  द्वारा अवैध काम कर धन उगाई करने वाले बेरोजगार युवको को नौकरी के नाम पर ठगने वाले ठगो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण भोपाल;जोन, थाना प्रभारी स्टेशन बजरिया सुधेश तिवारी को आवश्यक निर्देश दिये गये ।    

 क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी स्टेशन बजरिया को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लडके ठगी के शिकार हुए है जिसमे कुछ बजरिया क्षेत्र के भी है जिनका पता कर उनसे बातचीत की गई तो उन्होने पुरी स्थिति बताई पुलिस द्वारा निडर होकर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन प्राप्त करने के बाद फरियादी गोपाल सिह ठाकुर नि0 कृष्णा नगर स्टेशन बजरिया भोपाल द्वारा थाना उपस्थित आकर आरोपी सुधीर दोहरे एवं उसके साथीगण राजेश दौहरे, संतोष , अमित,संतोष हलवाई,माणिक माठे,दिलीप व अन्य साथियो के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर 12 लाख 50 हजार रूपये लेकर ठगी करने की रिपोर्ट की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबध्द किया गया ।
आरोपियों से हो रही पूंछताछ
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं पूछताछ आरोपी सुधीर दोहरे की तलाश की गई तब विशेष सूत्रो से पता चला कि सुधीर दोहरे अपने निवास से कही जा रहा था। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर राजेश दोहरे एवं सुधीर दोहरे को पकडा।रेलवे भर्ती के दस्तावेज,आवेदन पत्र पोस्टल आर्डर,भर्ती, सूचना,चरित्र सत्यापन, मेडिकल प्रमाण पत्र संबधित जिले के लिये वेरिफिकेशन पत्र व अन्य प्रपत्र बरामद किये।
आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया
आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें अपना जुर्म स्वीकार किया व बताया कि वर्ष 1997 में पुलिस मे नौकरी करता था तथा इसी प्रकार की ठगी करने के कारण वर्ष 2009 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था । इसके बाद अपने साथियो के साथ मिलकर बेरोजगारो को नौकरी देने के नाम पर लगातार ठगी कर रहा था । रेल्वे में टिकट कलेक्टर बनाने के नाम पर 15 लाख रूपये व अस्सिटेंट स्टेशन मास्टर बनाने के नाम पर करीब 25 लाख रूपये की ठगी करता था। आधा पैसा पहले व आधा पैसा ज्वाइंनिंग के बाद लेता था। इसमें इसके साथी भी शामिल थे जो कि इस कार्य में उसकी सहायता करते थे। ठगी के पैसो का बजरिया क्षेत्र का सूचिबध्द गुण्डा अमित उर्फ पिंटू मारकेण्य जिस पर करीब दो दर्जन प्रकरण पंजीबध्द है। जो अर्जित धन को अधिक दर पर ब्याज पर बांट कर वसूली करता था। इस गैंग के द्वारा करीब 90 से 100 करोड रूपये की वसूली की गई.


 राजेश दोहरे के अकांउट के माध्यम से अभ्यर्थी के खातो में सैलरी भेजने का कार्य बखूबी किया जाता था। जब सैलरी मिलना बंद हो गई। जब सैलरी मिलना बंद हो गई तो आवेदक गोपाल सिह ठाकुर को शक हुआ पैसे वापसी के लिये दबाब बनाया । फरियादी के अतिरिक्त भी अन्य अभ्यर्थियो द्वारा पैसे वापसी हेतु दबाब बनाया जाता था तब आरोपी द्वारा पूर्व मे कोरे स्टाम्प पर धाखाधडी से कराये गये हस्ताक्षर पर स्वयं के पैसे वापस देने के संबध में प्रिंट कर दिया जाता था एवं भुसावल एवं अन्य स्थान की पुलिस द्वारा लडको को पकडवाकर उनकी जिंदगी बर्बाद की जाने की धमकी दी जाकर रिपोर्ट न करने संबधीत दबाब डाला जाता था जिससे भयभीत होकर अभ्यर्थी रिपोर्ट करने से डरते थे।

सराहनीय कार्य . थाना स्टेशन बजरिया की टीम में मुख्यतः थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के अतिरिक्त,साबिर खान, कमलेश आर0 लक्ष्मण तोमर, आरण् मनोज शिवडे,आर राधेश्याम,आरण् जावेद, आर किशोर परतेती, आर0 विनिता धाकड का सराहयनीय कार्य रहा है।  उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा काफी सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button