सभी खबरें
Maihar – गेहूं उपार्जन संबंधी बैठक समाप्त, कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात
मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन की तैयारी संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलखो, महाप्रबंधक नान श्री विख्यात हिण्डोलिया, उप संचालक कृषि बीएल कुरील सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि धान का उठाव कराकर उपार्जन किये जाने वाले गेहूं को सुरक्षित रखाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि उपार्जित किये जाने वाले गेहूं को सायलो एवं ओपेन कैप में सुरक्षित भण्डारण कराना सुनिश्चित किया जाये।