सभी खबरें
खाना खिलाने के बहाने दुष्कर्म !
शिवपुरी : बदरवास रेलवे स्टेशन से एक लड़की को खाना खिलाने के बहाने एक युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है | पुलिस के अनुसार ,मदनपुरा निवासी 14 साल की आदिवासी लड़की अपने माँ के डांट से नाराज होकर , घर से भागकर रेलवे स्टेशन आ गई थी | भूख से परेशान होकर इधर -उधर भटक रही थी | जहां एक युवक ने उसे खाना खिलाने के बहाने खेत पर ले गया | जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया | काम और खाने के झांसे में आकर युवती ,युवक के साथ चली गयी |