अयोध्या समेत यूपी के 34 संवेदनशील जिलों के पुलिस प्रमुखों को मिले निर्देश

देश भर में अयोध्या मामले को लेकर सरगर्मियाँ तेज़ हो चली है. देश के अलग-अलग राज्यों में प्रशासन सतर्क हो रहा है. इसी क्रम में अब अयोध्या में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किये जा रहे है.
अयोध्या और उसके नज़दीकी जिलों में पुलिस की गाड़ियों और हथियारों की जाँच-पड़ताल की जा रही है. ताकि समय आने पर कुछ गड़बड़ी न हो. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील 34 जिले जैसे- मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, आजमगढ़, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, बरेली के पुलिस प्रमुखों को पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं यूपी के डीजीपी ओ.पी सिंह कह चुके है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालो के विरुद्ध नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया जा सकता है.
गौरतलब है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली 5 जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को पूरी की थी. प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने-अपने मंत्रियों से अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले किसी भी प्रकार का विवादित बयान देने से बचने के लिए कहा है.