सभी खबरें

मुंबई में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

मुख्य बातें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपनगर विले पार्ले में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे
  • पीएम मोदी ने एलएसएस के अधिकारियों से बातचीत की
  • पीएम मोदी ने एलएसएस परिसर में लोकमान्य की आवक्ष प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उपनगर विले पार्ले में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे हैं | महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी गणेश उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे हैं और उन्होंने लोकमान्य सेवा संघ (एलएसएस) (LSS) के मंडप में भगवान गणेश के दर्शन किए हैं | पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचे | इस दौरान, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे |

इसके बाद, भाजपा (BJP) की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी पीएम मोदी के साथ यहां पूजा अर्चना व दर्शन करने पहुंचे | इस दौरान पीएम मोदी ने एलएसएस (LSS) के अधिकारियों से भी बातचीत की है, जिन्होंने उन्हें स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Lokmanya Balgangadhar Tilak) की एक तस्वीर और एलएसएस की गतिविधियों से संबंधित पुस्तकें भेंट कीं |

इसके अलावा, पीएम मोदी ने एलएसएस परिसर में लोकमान्य की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया | बता दें कि लोकमान्य द्वारा ब्रितानी शासन के खिलाफ जाकर सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव मनाने की शुरुआत की गई थी | वैसे बता दें कि एलएसएस 96 वर्ष पुराना एक गैर सरकार संगठन है | पीएम मोदी यहां मुंबई और औरंगाबाद में कई समारोहों में हिस्सा लेंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button