Badwani : मैराथन दौड़ के लिए लांच की गई टी शर्ट, इस दिन होगा मैराथन का आयोजन

टी शर्ट लांच कर अतिथियों के साथ आयोजन समिति ने किया पौधारोपण
बड़वानी/अंजड से हेमंत की रिपोर्ट – मैराथन आयोजन कमेटी की ओर से 19 जनवरी को मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके लिए टी शर्ट की लांचिंग का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति परिषर में मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर वंडर सिमेंट कि और से धावकों के लिए प्रायोजित टी शर्ट कि लांचिंग के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के मैनेजर निर्मल पाटीदार, सीसीआई के काटन सिलेक्टर योगेश तालेनकर, उघोगपति सुनिल पाटीदार, मनोज जैन सहित कृषि उपज मंडी के कर्मचारी मौजुद रहे। अतिथियों द्वारा टी शर्ट लांच करने के बाद पौधा रोपण किया गया।
आयोजन समिति के विपिन जैन ने कहा कि इस बार के मैराथन का आयोजन प्रकृति से आमजनों को जोडने के उद्देश्य को लेकर किया जा रहा हैं। पिछली बार कि तरह इस बार भी मैराथन में भाग लेने के लिए कई छात्र-छात्राओं सहित नगरवासियों ने अंजड के विभिन्न स्थानों सहित स्कूलों में अपना पंजीकरण कराया जा रहा हैं। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य आमजन को प्रकृति से जुडने का संदेश देना हैं।
उक्त मैराथन पुर्व कि तरह 5 किलोमीटर की होगी जो दशहरा मैदान से प्रात: छह बजे शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुऐ बायपास मार्ग से वापस दशहरा मैदान पर पहुंचेंगी। समिति के मनिष पाटीदार, सतीश परिहार ने बताया मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को आकृषक टिशर्ट, केंप, मेडल, शिल्ड ,प्रसस्तिपत्र, ब्रेकफास्ट, ऐनर्जी ड्रिंक सहित औषधीय गुणों के पौधों जैसे तुलसी आदी का वितरण किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए दि जाने वाली टि शर्ट के प्रायोजक वंडर सिमेंट हैं।
वहीं मेडल, शिल्ड, प्रसस्तिपत्र, एवं औषधिय पौधों के भी अलग अलग प्रायोजक है जो मैराथन आयोजन समिति के द्वारा दिया जायेगा। टि शर्ट लांचिंग के कार्यक्रम का संचालन समिति के राजेंद्र भावसार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डां.पंकज पाटीदार, राहुल भावसार, अनिल परमार, गिरीश चौहान, अरुण परमार, रत्नेश सोनी,राजु काका फोगला सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं कृषि उपज मंडी अंजड के कर्मचारी गण सहित सैकडों कि तादात में किसान मौजूद रहे।