ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
नशे की लत ने ली मेरे बेटे की जान, लेकिन मैं शराब दुकानें बंद कराने के पक्ष में नहीं हूं : केंद्रीय राज्यमंत्री

इंदौर : शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ”स्वनिधि महोत्सव” के अंतर्गत स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों के सम्मान कार्यक्रम में भाग पहुंचे। इस दौरान वो थोड़े भावुक नज़र आए।
इंदौर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने नशे और महंगाई को लेकर बड़ी बात कही। महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने साफ कहा की रूस व यूक्रेन युद्ध के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है लेकिन जल्द ही स्थितियों में सुधार होगा।
जबकि, नशे की बात करते हुए वो थोड़े भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा कि नशे की लत के चलते उनके 28 साल के बेटे का असमायिक निधन हो गया। खुद सांसद और उनकी पत्नी विधायक होने के बावजूद अपने बेटे को नही बचा सके।
राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि कहा चरस, अफीम और गांजा को बेचने वाले खुद नशा नही करते है, और वो एक साजिश के तहत युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे है।
उन्होंने कहा कि बेटे की मौत के बाद खुद 18 लाख से ज्यादा लोगों को नशे की बुरी लत से पीछा छुड़ाने का संकल्प दिलाया है। आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को 75 लाख लोगों को नशा मुक्ति के लिए केंद्र सरकार द्वारा शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं शराब दुकानें बंद कराने के पक्ष में नहीं हूं। मैं नशे का कस्टमर बनने के रोकने के पक्ष में हूं। लोग नशे के कस्टमर नहीं बने, लोग नशा न करे उनको रोकेंगे तो दुकानें अपने आप बंद हो जाएंगी।