क्या जनता को सड़क पर लाना चाहती है शिवराज सरकार? भोपाल में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
क्या जनता को सड़क पर लाना चाहती है शिवराज सरकार? भोपाल में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
भोपाल:- मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आज की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ .
इस बीच राजधानी भोपाल में पावर पेट्रोल ₹107.19 पैसे तक पहुंच चुका है . यानी कि ₹110 प्रति लीटर के करीब तक पावर पेट्रोल के दाम पहुंच हो गए हैं. इसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में इसी तरीके से वृद्धि जारी रही तो भोपाल में पावर पेट्रोल जल्द ही ₹110 प्रति लीटर हो जाएगा..
भोपाल में पेट्रोल में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद सामान्य पेट्रोल की दर ₹103.52 पैसे हो गई है. जबकि डीजल में 28 पैसे बढ़ाए गए हैं. अब भोपाल में डीजल के दाम ₹94.84 पैसे हो गए हैं.
बताते चलें कि आसपास के 10 राज्यों से पेट्रोल और डीजल की कीमत मध्यप्रदेश में ज्यादा है. सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल पर सेस मध्यप्रदेश में लगाए जा रहे हैं. जिस तरह से वृद्धि हो रही है उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि जल्द ही जनता पर सिर्फ पेट्रोल डीजल की मार नहीं बल्कि अन्य चीजों की महंगाई का असर हो सकता है..