एमपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा की सुरक्षा व्यवस्था हटाई गई, दिग्विजय सिंह ने किया सरकार का घेराव
एमपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता की सुरक्षा व्यवस्था हटाई गई, दिग्विजय सिंह ने किया सरकार का घेराव
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा की सुरक्षा व्यवस्था इस वक्त हटा दी गई है. जिसके बाद केके मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसते हुए फैसले का स्वागत किया है उन्होंने ट्वीट में कहा कि शिवराजसिंह जी,उपचुनाव के दौरान मेरी सुरक्षा हटाने के लिए आपका व सिंधिया जी का आभार,”मेरा जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है।”मेरे विचार, चरित्र इस ओछी हरकत के आगे नतमस्तक नहीं होंगे,दोगुनी ताकत से आप लोगों से मिलता रहूंगा।जेल,कोर्ट,थाने सब देख चुका हूं,मौत से भी नहीं डरता हूँ।
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1299207061478096896?s=19
इस मामले को लेकर अब दिग्विजय सिंह ने भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि KK Mishra की सुरक्षा जबकि वे होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के प्रभारी के रूप में ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं हटाना बेहद अनुचित है। तत्काल सुरक्षा की व्यवस्ता सरकार करे। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1299512297317003264?s=19
अब देखना यह होगा कि सरकार वापस से केके मिश्रा को सुरक्षा प्रदान करती है या नहीं…..