ऊर्जा मंत्री के भाई पर 95 लाख बिजली बिल बकाया, गरीबों की ₹500 बकाया होने पर कुर्की, आखिर क्यों?:- मप्र कांग्रेस

ऊर्जा मंत्री के भाई पर 95 लाख बिजली बिल बकाया, गरीबों की ₹500 बकाया होने पर कुर्की, आखिर क्यों?:- मप्र कांग्रेस
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई का 95 लाख रुपया बिजली का बिल बकाया है. पर इन से बिजली का बिल वसूलने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. वजह यह है कि यह ऊर्जा मंत्री के भाई हैं!
इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा है कि
मंत्री प्रद्युमन के भाई पर 95 लाख बकाया,
—बिजली कंपनी मंत्री के आगे नतमस्तक;
बैंगलोर रिटर्न मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई पर 95 लाख का बिजली बिल बकाया है और सरकार मौन है, वही गरीबों पर ₹500 बकाया होने पर कुर्की हो रही है।
शिवराज,
आख़िर ये जंगलराज क्यों..?
https://twitter.com/INCMP/status/1299527239399165953?s=19
बता दे कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई का ग्वालियर में स्टोन क्रेशर प्लांट है.. जिसे मंत्री के भाई के साथ एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी चलाते हैं. 2014 में ऋतुराज स्टोन क्रेशर प्लांट को चलाने के लिए हाईटेंशन लाइन का कनेक्शन दिया गया था. शुरुआत में वह लोग इसका बिल भरते रहे पर सर बिल भरना बंद कर दिया. जिसकी वजह से अब इस क्रेशर पर लाखों बिजली का बिल बकाया हो गया है.
इस मामले पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि अगर उनके भाई ने यह सब किया है तो उनकी क्या गलती है.