यूपी और दिल्ली के लोग दमोह में छिप कर रह रहे थे, 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
मध्यप्रदेश/दमोह – सोमवार शाम कोतवाली पुलिस ने शहर के बिलवारी मोहल्ला में सलीम खान नाम के घर में सूचना के आधार पर 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो यूपी और दिल्ली के हैं और सभी बिना सूचना के यहां छिपे हुए थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों को आश्रय देने वाले सलीम खान का कहना है कि यह सभी लोग फरवरी में दमोह आए थे और यह सभी बैग बेचने का काम करते हैं यह बताया गया, मार्च में अचानक लॉक डाउन होने के कारण यह सभी यही फंस गए।
जिस मकान में यह लोग रह रहे थे उस मकान के मालिक ने ना तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी थी और ना ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने इन सभी 10 लोगों के अतिरिक्त मकान मालिक सलीम खान के खिलाफ भी धारा 188 आपदा अधिनियम की धारा 51 और जानकारी छिपाने से संबंधित धाराओं के अपराध दर्ज किया हैं।
कोतवाली टी आई (TI ) एच आर पांडे से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इन लोगों के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके तहत 8 लोग यूपी के शामली जिले के हैं। एक व्यक्ति यूपी के मुजफ्फराबाद का है और एक दिल्ली के लोनी का हैं।
टी आई (TI ) श्री पांडे जी ने कहा है की जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं वह लॉक डाउन के कारण यहां फंसे हुए हैं, इन्होंने अपनी जानकारी पुलिस व प्रशासन तक नहीं पहुंचाई, इसलिए इनके द्वारा दी जा रही जानकारी पर संदेह है और इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन सभी को कोरनटाइन सेंटर भेजा जा रहा हैं। इनके दस्तावेजों की जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह वास्तव में फंसे हुए थे या हाल ही में दमोह पहुंचकर छिपे थे।
वहीं, एसपी (SP) हेमंत चौहान का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिलवारी मोहल्ला में सलीम खान नाम के घर में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया हैं। फिलहाल सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनके द्वारा कही गई बात की सत्यता की जांच करने का प्रयास जारी हैं।