स्मार्ट रोड लोकार्पण के विरोध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बैठे धरने पर, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मंगलवार को पॉलिटेक्निक चौराहा से भारत माता मंदिर के बीच स्मार्ट रोड और आर्च ब्रिज का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस दौरान दोनों प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा के बीच तकरार देखने को मिली। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज विधायक पीसी शर्मा और उनके समर्थकों ने इस स्मार्ट रोड के लोकार्पण का जमकर विरोध किया।
विरोध में पीसी शर्मा स्मार्ट रोड के पास ही धरने पर बैठ गए। उनके साथ पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी। पूर्व पार्षद अमित शर्मा, योगेश सिंह चौहान और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता थे। साथ ही काफी देर तक नारेबाजी की।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना था कि इस रोड को बनाने में उनका भी योगदान है, लेकिन शिलान्यास पट्टिका पर उनका नाम तक नहीं हैं। उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। यह स्थानीय विधायक का अपमान हैं। इसी बीच उन्हें समझाने मनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी वहां पहुंचे। उन्होंने इसका प्रयास किया, लेकिन पीसी शर्मा नहीं माने।
इस दौरान धरने पर बैठे कोंग्रेसियों की पुलिस के अधिकारियों से बहस भी हुई। वहीं, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस को गिरफ्तारी करना पड़ी।
गिरफ्तार करके कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर वहां से हटाना पड़ा। इसके बाद सभी को गांधी नगर जेल भेज दिया गया।
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज ने भी आनन-फानन में स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया और वहां से रवाना हो गए।