अवैध तरीके से बेची जा रहीं थीं शराब, कांग्रेस नेता के भतीजे की कंपनी पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल को देखते हुए देशभर को 3 मई तक लॉक डाउन किया गया हैं। इस दौरान ज़रूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खुलने की छूट दी गई हैं। इन दूकानों में दूध, दवाई प्रमुख हैं। इसके अलावा सरकार राशन, सब्ज़ी समेत अन्य चीज़ों को घरों तक पहुचाने का इंतेज़ाम कर रहीं हैं।
हालांकि इन सबके बीच शराब एक ऐसी चीज़ है जो अभी भी कई जगहों पर अवैध तरीक़े से बेची जा रहीं हैं। वहीं, इन सब के बीच आबकारी विभाग ने कांग्रेस नेता के भतीजे के ऑफिस पर छापामार कार्यवाही की।
बता दे कि आबकारी विभाग ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के भतीजे टिल्लू मिश्रा की कंपनी के ऑफिस पर ये छापा मारा। इस दौरान कैलाश मिश्रा के भाई का मैनेजर बबलू मिश्र को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
बताया जा रहा है टिल्लू मिश्रा की कंपनी के ऑफिस शराब बेची जा रही थी। लॉक डाउन होने के चलते मंडीदीप से भोपाल लाकर इसे ऊंचे दामों में बेची जा रहीं थी। ये कारोबार राजधानी के बिलखिरिया के कवर्ड कैम्पस ईशान अपार्टमेंट से हो रहा था।बताया जा रहा है कि लॉक डाउन में भी बिलखरिया थाना क्षेत्र के लगभग सभी ढाबों पर शराब बिक रही हैं।