लोगों में नहीं है कोरोना का डर: लगातार भर रहें है जुर्माना
लोगों में नहीं है कोरोना का डर: लगातार भर रहें है जुर्माना
राजधानी भोपाल में लॉकडाउन में सख्ती होने के बाद भी लोग गंभीर नहीं हैं| बता दें की 20 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक 3 संडे के लॉकडाउन में पुलिस ने 4 हजार से ज्यादा लोगों को लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर पकड़ा है। इनसे पुलिस ने अब तक 4.25 लाख रुपए का जुर्माना भरवाया गया।
पुलिस ने सबसे ज्यादा 4 अप्रैल को 600 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा। यह एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कार्रवाई रही। इसे देखते हुए प्रशासन अब और सख्ती करेगी। खास बात कि 4 अप्रैल को सबसे ज्यादा कार्रवाई नए शहर में की गई। इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों एवं बगैर मास्क के घूमने वालों, दुकान खोलकर धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मास्क नहीं लगाने वाले करीब 300 लोगों का आकड़ा सामने आया| यहां पर 22 थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन को लेकर मामले बनाए गए, जबकि पुराने भोपाल में 7 थाना क्षेत्रों में 10 ही मामले बने।
रविवार को शहर भर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग और पेट्रोलिंग की गई। भोपाल जिले में लगभग 3000 से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारी द्वारा करीब 200 से अधिक स्थानों पर नाकाबंदी/बैरिकेडिंग की गई।