पन्ना – सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की वृद्ध और परिवार को मिली सजा
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की वृद्ध और परिवार को मिली सजा
नगरपालिका ने कहा जब तक नही कटवाओगे शिकायत तब तक नही मिलेगा आवास
नपा अधिकारियों पर पैसे मांगने के लगाए आरोप
पन्ना में नगरपालिका में पीएम आवास में घोर मनमानी और लापरवाही की गई है। जिसकी शिकायत पन्ना के समाजसेवियों ने कई बार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से भी की है। इसके वावजूद नगरीय प्रशासन कर्मचारी सुधरने के लिए तैयार नही है। मामला पन्ना नगर के वार्ड नं-11 का है…जहाँ पर एक बृद्ध दंपति को पीएम आवास का लाभ सिर्फ इसलिए नही दिया गया क्योंकि वृद्ध के पास अधिकारियों को देने के लिए पैसे नही है और जब वृद्ध ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की तो वृद्ध से नाम कटवाने को कहा गया..वृद्ध अपने परिवार के साथ कच्चे और टूटे फूटे मकान में रहने को मजबूर है। वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर पन्ना का कहना है कि अगर पात्र हितग्राही को परेशान किया जा रहा है तो मामले की जांच करवा कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।