J&K : पाकिस्तानी गोलियों ने कुपवाड़ा में एक बच्चे कि ली जान
- भारतीय सेना की तरफ से भी दिया जा रहा है मुंहतोड़ जवाब
- इस बीच, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की। यहां पर भी भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
एक तरफ भारत में कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, वहीँ हमारा पडोसी मुल्क पकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। तजा अपडेट के मुताबिक़ पकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा में रविवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन (Ceasefire violation) किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पकिस्तान (Pakistan) की तरफ से की गई इस फायरिंग में बच्चे समेत 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है।
भारतीय सेना की तरफ से पकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की। यहां पर भी भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार बालाकोट और हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोले बरसाए। इस कारण मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचा है। पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में शनिवार पूरी रात गोले बरसाए। इसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।