सभी खबरें
अनूपपुर : उपद्रव फैलाने के मामले में 3 गिरफतार

अनूपपुर : उपद्रव फैलाने के मामले में 3 गिरफतार
अनूपपुर से राजकमल पांडे की रिपोर्ट
अनूपपुर। बीते 27 अगस्त को अनूपपुर जिला मुख्यालय में धर्म विशेष पर टिप्पणी के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, भीड ने दुकानों में तोड-फोड भी की थी। सामतपुर तिराहे के समीप की दुकान में भी तोड-फोड की गई थी, दुकानदार मकसूद अहमद द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई थी। पुलिस ने 1 दर्जन से ज्यादा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 452, 427 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। 10 अक्टूबर को पुलिस ने 3 आरोपियों पियूष पटेल, ज्ञानेन्द्र राठौर व गंगाराम पटेल को गिरफतार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।