सभी खबरें

सिंधिया-कमलनाथ की जंग में राज्य की जनता से खिलवाड़ . . . . . . .पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

भोपल: मनीषा मार्केट में स्थित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल ड्रग इंस्पेक्टर एसके रजक ने एक रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गयी। आपको बता दें कि पिछले दिनों मेडिकल स्टोरों की जांच के दौरान ढेरों विसंगतियां मिली थीं जिसके आधार पर लाइसेंस सस्पेंड किया गया।

कंट्रोलर रविंद्र सिंह ने बताया कि शहर में कई मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं की जाँच कराई जा रही है तथा गड़बड़ी मिलने के बाद उनका लाइसेंस रद्द किया जा रहा है। एक महीने में 5 से ज्यादा मेडिकल स्टोरों के लइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गयी है।

लेकिन फिर भी प्रदेश के रजिस्टरड फार्मेसिस्ट ये नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके स्थान पर वहां काम करने वाले कर्मचारी गैरकानूनी रूप से दवाएं देने का काम कर रहे हैं।   

एक तरफ जहाँ प्रदेश की सरकार कोरोना को लेकर एडवईजरी जारी कर रही है वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश में संचालित मेडिकल स्टोर्स मनमाने दर से कोरोना से सम्बंधित उत्पाद बेच रहे हैं और सरकार विधायकों की सेवा शुश्रुषा में लगी हुयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button