Seoni : एक आरोपी को पिलाया गया आदमी का मूत्र, विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
सिवनी
सिवनी जिले के विधायक(MLA) अर्जुन सिंह काकोडिय़ा(Arjun Singh Kakodiya) ने जिला पुलिसबल पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका आरोप है कि एक आरोपी को आदमी का मूत्र पिलाने कि कोशिश कि गई है। यह सनसनीखेज आरोप लगाकर विधायक ने राज्य के पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है। वहीं महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी अनूप यादव ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को सीरे से खारिज किया है साथ ही उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब किसी षड़यंत्र के तहत किया जा रहा है।
विधायक द्वारा सनसनीखेज आरोप लगाया गया है कि कटंगी मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर तिरोड़ी थाने के अंतर्गत महकेपार आता है। वहीं के पुलिस चौकी के ग्राम अंबेझरी में 12 अप्रेल को वहीं रहने वाले राजेश मरकाम के खेत से मोटर चोरी हो गई थी। जिसके आधार पर गांव के ही तीन लोगो को पूछताछ के लिए थाणे में लाया गया था। इन युवकों को चौकी प्रभारी द्वारा प्रताडि़त किया गया और इसके बाद दो आरोपी रामपाल और जगदीश को छोड़ दिया गया था जबकि तीसरे आरोपी शिवदुर्गा को हिरासत में ही रखा गया था।
इसके बाद 20 तारीख को कटंगी कोर्मेंट केस प्रस्तुत किया गया किंतु जमानत नहीं मिली। एडीजे कोर्ट मैं 21 अप्रैल को अपील कि गई इसकी जमानत 23 अप्रैल को मंजूर हो गई। शिव दुर्गा 24 अप्रैल को जेल से छूट कर आया और उसने आरोप लगाया कि उसे पुलिस हिरासत में महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा मानव मूत्र पिलाया गया। विधायक ने मामले की जांच की मांग की है।