सभी खबरें

अब लंदन की सड़कों पर भी दौड़ेगीं Ola Cabs, पढ़ें पूरी खबर

अब लंदन की सड़कों पर भी दौड़ेगीं Ola Cabs, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : आयुषी जैन : भारत में ऐप के जरिए कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली प्राइवेट कंपनी ओला ने नया मुकाम हासिल किया है. ओला ने भारतीयों को एक अच्छी और सर्वोत्तम सुविधा तो दी ही है साथ ही अब भारत के बाद विदेशों में भी ओला की कैब दौड़ती नज़र आएगी।
 दरअसल, ओला ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अपनी कैब सर्विस शुरू की है. इसके तहत ओला ने कंफर्ट, कंफर्ट एक्सएल और एक्जीक्यूटिव राइड श्रेणियों में सेवाएं शुरू की हैं. वहीं कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 25,000 से ज्यादा चालक रजिस्‍टर्ड हैं.
भवीश अग्रवाल ने कहा कि अगले तीन महीने परिचालन के लिहाज से काफी अहम हैं. अग्रवाल ने कहा कि कंपनी तीन चीजों चालक, सुरक्षा और स्थानीय अधिकारियों एवं नियामकों के साथ सहयोग का रुख रखने पर ध्यान देगी. ओला इंटरनेशनल के प्रमुख सिमॉन स्मिथ ने कहा, “हम लंदन में परिचालन चालू करने को लेकर रोमांचित हैं. यह हमारे व्यवसाय के लिहाज से एक अहम उपलब्धि है. यह लोगों को जोड़ने की हमारी महत्वाकांक्षा की दिशा में अगले कदम को दर्शाता है.

Image result for ola logo

कंपनी को उम्मीद है कि लंदन की शुरुआत से वैश्विक विस्‍तार होगा. ओला के सह – संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवीश अग्रवाल ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में बताया, ” लंदन वास्तव में कैब सर्विस इंडस्‍ट्री में वैश्विक ताकत और शीर्ष कंपनी बनने की हमारी यात्रा की शुरुआत है. बहुत कम भारतीय ब्रांड हैं जो इस पैमाने पर और महत्वाकांक्षा के साथ वैश्विक बाजार में आते हैं. हमारी यात्रा और सफलता एक कीर्तिमान स्थापित करेगी.”

 

A big moment for all of us @Olacabs @OlainUK as we go live in #London! As a homegrown brand, this is a transformative event for all of us. We are excited to bring a differentiated mobility experience and welcome Londoners to #RideTheChange. Read more: https://t.co/EAlHOnHCBD pic.twitter.com/XKx8brVwbT

— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 10, 2020 “>http://

A big moment for all of us @Olacabs @OlainUK as we go live in #London! As a homegrown brand, this is a transformative event for all of us. We are excited to bring a differentiated mobility experience and welcome Londoners to #RideTheChange. Read more: https://t.co/EAlHOnHCBD pic.twitter.com/XKx8brVwbT

— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 10, 2020

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button