ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
अब इस राज्य में दी Monkeypox ने दस्तक, केंद्र सरकार ने की High Level मीटिंग
गुजरात : राजधानी दिल्ली और केरल के बाद अब गुजरात के एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। व्यक्ति में बुखार जैसे लक्षण देखें गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सैम्पल को जांच के लिए भेजकर उसे GG हॉस्पिटल के स्पेशल वर्ड में ऐड्मिट किया गया है। सैम्पल की जांच अहमदाबाद लैब में की जाएगी।
वहीं, व्यक्ति की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं देखी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की उम्र 29 साल है और वो जामनगर के नवा नगना गाँव का निवासी है।
केंद्र सरकार ने की हाई लेवल मीटिंग
इधर, केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक हाई लेवल की मीटिंग की है। अब तक देश में कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं। मीटिंग का आयोजन डॉ. एल स्वस्तिचरण के अध्यक्षता में किया गया।
अगर दिखे रैशेज और बुखार के लक्षण तो माना जाएगा मंकीपॉक्स
जिन व्यक्तियों ने 21 दिनों के अंदर किसी भी प्रभावित देश की यात्रा की है, और उनमें रैशेज और बुखार के लक्षण दिख रहें हैं तो उनकें मंकीपॉक्स संदिग्ध मामला माना जा रहा है।
बता दे कि देश में दिन-प्रतिदिन Monkeypox का डर बढ़ता जा रहा है। अब तक मंकीपॉक्स को भारत के कई राज्यों में देखा जा चुका है। राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के 4 मामले सामने आ चुके हैं।