झटके पे झटका: अब Crisil ने GDP वृद्धि दर अनुमान को 6.3 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत किया, अब आगे क्या??
नई दिल्ली / खाईद जौहर – मोदी सरकार के लिए इन दिनों अर्थव्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। जहां मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का सपना देख रहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ देश की GDP लगातार अपने निचले स्तर पर जा रही हैं। बता दे कि चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में GDP का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया हैं। यह करीब 6 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट हैं।
इसी बीच क्रिसिल (Crisil) ने भी आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को तगड़ा झटका दे दिया हैं। क्रिसिल (Crisil) रेटिंग ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 6.3 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया। क्रिसिल ने कहा, 'हम इस वित्त वर्ष में नॉमिनल GDP के औसतन 8.9 प्रतिशत की उम्मीद करते हैं, जबकि बजट में 12 प्रतिशत का अनुमान किया गया था।
गौरतलब है कि क्रिसिल ने इसके लिए निजी उपभोग में कमजोर वृद्धि, कर संग्रह में कमजोर वृद्धि और औद्योगिक उत्पादन के अलावा अन्य कारक को जिम्मेदार ठहराया हैं।