सभी खबरें

Shaheen Bagh के प्रदर्शनकारियों से मध्यस्थों की बातचीत के बाद नोएडा-फरीदाबाद सड़क खोली गई

नई दिल्ली – शुक्रवार को नोएडा-फरीदाबाद सड़क को कुछ देर के लिए खोला गया। हालांकि कुछ देर बाद इसे बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यहां एक बस खराब हो गई थी, जिसकी वजह से इस सड़क को करीब 40 मिनट के लिए खोला गया था। बाद में इसे बंद कर दिया गया। 

वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग में बंद रास्ता खुलवाने के लिए मध्यस्थ साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े पहुंचे थे। उन्होंने वहां आंदोलनकारियों से बातचीत की थी। संजय हेगड़े ने कहा कि किसी को तकलीफ़ हो रही है तो सब मिल जुलकर रास्ता निकालें। जबकि साधना रामचंद्रन ने कहा हम सब हिंदुस्तान के नागरिक हैं। हमें समझकर चलना होगा। उन्होंने आगे कहा कि आपने बुलाया इसलिए हम वापस आए। कल दादियों का हमें आशीर्वाद मिला। आपको समझना होगा कि सीएए का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के सामने आएगा। 

इस से पहले साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े दिल्ली के शाहीन बाग़ पहुंचे थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button